मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या का कारण आया सामने इस गैंगस्टर ग्रुप ने ली हत्या की जिम्मेवारी, और कहा इसलिए मारा हमने सिद्धू मुझसे वाला

पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala को कल 29 मई 2022 को गोलियां मारकर हत्या कर दी है तकरीबन 3:00 से 4:00 बजे कल शाम को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया जब वह अपने घर से अपनी मौसी के घर जा रहे थे तो रास्ते में मानसा के पास एक गांव में अनपशते लोगों द्वारा गोलियां मार दी गई इसके तुरंत बाद उन्हें मानसा के सिवा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर सिद्धू मूसे वाला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

गौरतलब है कि इस घटना से 1 दिन पहले 28 मई को पंजाब सरकार द्वारा उनकी Security घटाई गई थी वैसे उनके पास एक अपनी पर्सनल बुलेट प्रूफ कार भी थी लेकिन उस दिन वह थार जीप में जा रहे थे और उनके साथ दो दोस्त भी थे Total 424 लोगों की सिक्योरिटी को वापस लिया गया था जिसमें सिद्धू मूसे वाला का नाम भी था चश्मदीदों का कहना है कि उनकी थार जीप को चारों तरफ से गोलियां मारी गई थी तकरीबन 20 से 30 गोलियों के निशान उनकी कार पर थे

CM BHAGWANT MAAN’s Action on Sidhu Moose wala Shot Dead

सिद्धू मूसे वाला के मर्डर के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें लिखा कि इस मर्डर से वो बहुत हैरान और दुखी हुए हैं इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा मैं प्रार्थना करता हूं तथा उनकी फैमिली के साथ हूं पूरे देश में बैठे Sidhu Moose Wala के फैंस तथा उनके प्रशंसकों को शांति बनाए रखने की अपील करता है

दूसरी ओर मर्डर के कुछ ही घंटों बाद एक खबर और निकल कर आ गई थीं की “Lawrence Bishnoi Group” ने सिद्दू मूसे वाला मडर की जिम्मेवारी ली है उन्होंने अपने फेसबुक ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर करके इस हत्या की जिम्मेवारी ली फेसबुक पोस्ट में लिखा “कि सिद्धू ने विक्की मजू खेड़ा के मर्डर में सहायता की थी मैंने सिद्धू को फोन करके भी बोला था कि तूने यह गलत किया है तब आगे से सिद्धू ने जवाब दिया था कि मैं किसी से नहीं डरता जो मर्जी कर लेना मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं

आगे गैंगस्टर ने लिखता है “कि हमने अपने भाई विक्की माजू खेड़ा का बदला आज ले लिया है मैं और गोल्डी बरार सिद्दू मूसे वाला के कत्ल की जिम्मेवारी लेते हैं” एके-47 से हत्या की गई है सिद्धू मुझसे वाले की ये वही गैंगस्टर है जिसने कुछ सालों पहले प्रसिद्ध कलाकार परमिश वर्मा पर भी हमला किया था

सिविल हॉस्पिटल पहुंचने तक हो चुकी थी सिद्दू मूसे वाला की मौत

जिस जगह पर सिद्धू पर हमला हुआ था वहां से मानसा सिविल हॉस्पिटल सबसे नजदीक था तो तुरंत उन्हें वहां ले जाया गया परंतु वहां पहुंचने पर वहां के सिविल सर्जन डॉक्टर भोले की “जब सिद्दू मूसे वाला को यहां हॉस्पिटल लाया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी” दूसरी और लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दी है अब धीरे-धीरे सरकार भी सवालों के घेरे में आ सकती है क्योंकि सिद्धू की सिक्योरिटी हटाने के कारण ही शायद यह पूरा कांड हुआ है सिद्दू मूसे वाला की मौत एक ऐसी कमी है जो उनकी फैमिली तथा उनके फैंस के लिए कभी भी पूरी नहीं की जा सकती

Disclaimer: Wbseries.com does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Read More – पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या इस गैंगस्टर ग्रुप ने किया कत्ल

Wbseries Desk Manage By Many Expert authors. Which is expert in Entertainment Field. You Can Contact Via email- Team@wbseries.in

Leave a Comment