अभी-अभी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तथा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसे वाला को गैंगस्टर द्वारा कत्ल कर दिया गया है सिद्धू मुझसे वाला अपने ही गांव से कहीं थार जीप से जा रहे थे जब इस घटना को अंजाम दिया गया उनके साथ उस समय एक पुलिस कांस्टेबल था कुल मिलाकर इस घटना में सिद्धू मूसे वाला के अलावा 3 लोग और भी जख्मी हुए हैं
कल ही पंजाब सरकार द्वारा सिद्दू मूसे वाला किस कोटि को हटाया गया था उसके बाद आज शाम को मानसा में सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना के बाद सिद्धू को तुरंत बड़े हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
