Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi, अनदेखी सीजन 2 सोनी लिव वेब हिंदी सीरीज रिव्यू, Undekhi Season 2 Web Series Hindi Review, Undekhi Season 2 Web Series Cast, Undekhi Season 2
Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi
Undekhi Season 1 के सफलता के बाद अब आपको इस वेब सीरीज का सीजन 2 सोनी लिव पर देखने को मिलेगा क्योंकि इस वेब सीरीज के सीजन 2 का सोनी लिव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर रिलीज हो चुका है और पूरी वेब सीरीज आपको 4 मार्च 2022 को देखने को मिलेगी आज का यह Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi इस वेब सीरीज रिव्यू का है जिसमें हम आपको Undekhi Season 2 की पूरी जानकारी
Sony Liv भी भारत के उन चुनिंदा और प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म में से एक है जो भारत मे बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि इन पर रिलीज होने वाली मूवी और वेब सीरीज बहुत ही अच्छी होती है जैसे कि हमारी Undekhi Season 2 Web Series है तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं इस वेब सीरीज की कास्ट के बारे में
Undekhi Season 2 Web Series Cast
यह वेब सीरीज आपको 4 मार्च 2022 को सोनी लिव पर देखने को मिलेगी अब अगर हम इस वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो ज्यादातर कास्ट पहले सीजन की ही देखने को मिलेगी जैसे कि Harsh Chhaya, Dibyendu Bhattacharya, Surya Sharma और Ayn Zoya इस वेब सीरीज के निर्माता नाम है और Undekhi Season 2 Web Series की कहानी को पूरे 7 लेखक ने मिलकर लिखा है हमने आपको इस पूरी वेब सीरीज की कास्ट लिस्ट नीचे दी है जिसमें दोनों सीजन की कास्ट के नाम है
Undekhi Season 2 Web Series Full Cast

हमने आपको Undekhi Season 2 की कास्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दे दी है ध्यान दीजिए की एक मूवी और वेबसरीज को बनने में बहुत से लोगों ने काम किया होता है पर हम अपने मूवी रिव्यू आर्टिकल में उन्हीं कलाकारों की जानकारी और बात करते हैं जो उस मूवी के लिए जरूरी होते हैं जैसे कि मूवी के हीरो, विलेन और एक्ट्रेस के बारे में अब हम आपको इस मूवी में कलाकारों को क्या क्या नाम दिया गया है ये बतायगे
यह एक भारतीय वेब सीरीज है और पूरी की पूरी भारत में ही बनी है इस वेब सीरीज के सीजन 2 के कुल 10 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे जो कि 30 से 32 मिनट के रहने वाले हैं इस वेब सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरटेनमेंट की वेबसाइट IMDB.COM पर लिस्ट कर दिया गया है Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi
Undekhi Season 2 Web Series Cast Role Play Name
Cast Original Name | Cast Role Play Name | |
1. | Harsh Chhaya | Papaji |
2. | Dibyendu Bhattacharya | DCP Ghosh… |
3. | Surya Sharma | Rinku (Rajender Singh Atwal) |
4. | Ayn Zoya | Saloni |
5. | Sayandeep Sengupta | Shashwat |
6. | Ankur Rathee | Daman… |
7. | Apeksha Porwal | Koyal |
8. | Meenakshi Sethi | Daman Mom… |
9. | Shivaani Sopuri | Bua… |
10. | Shivangi Singh | Muskaan |
11. | Diwakar Dhayani | Dogra… |
12. | Anit Chauhann | Shera |
13. | Mehrnosh Mistry | Cop 1… |
14. | Aditya Chaudhary | Balli |
15. | Ashok Kumar Jha | Cop 2 |
16. | Abhishek Chauhan | Rishi |
17. | Anchal Singh | Teji Grewal |
18. | Vaarun Bhagat | Lucky |
17 फरवरी 2022 को Undekhi Season 2 Web Series का ट्रेलर सोनी लिव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लिस्ट कर दिया गया था जिसे यह रिव्यू लिखे जाने तक 35 मिलियन दर्शकों ने देखा तथा 13 हज़ार ने लाइक किया है ट्रेलर में आपको गोलीबारी और खून खराबा काफी ज्यादा देखने को मिलेगा ट्रेलर को देख लगता है कि फिर से हम हर कलाकार को वही पुराने अंदाज सीजन वन वाले मे देखेंगे Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi
इस Undekhi Season 2 Web Series के मुख्य अभिनेता नाम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें अपने शहर मनाली में शूटिंग करने का अनुभव बहुत अच्छा लगा ऐसा पहली बार हुआ है कि वह इस शूटिंग के दौरान अपने माता-पिता के साथ थे अपने शहर में मैं चाहता था कि जब मेरे पिता मुझसे शूटिंग पर मिलने आए तो वह मेरा सबसे अच्छा सीन शूट करते हुए देखें उनके आने से मेरे आस-पास उनके एक ऊर्जा सी रहती थी
नोट- हमने आपको जो कहानी इस वेब सीरीज या मूवी की बताई है यह इस वेब सीरीज या मूवी के ट्रेलर के हिसाब से बताई गई है हमने पहले ट्रेलर को अच्छे से देखा और समझा है फिर आपको इस वेब सीरीज और मूवी में क्या हो सकता है यह समझाने की कोशिश की है अगर रिलीज के बाद कहानी में बदलाव आता है तो वह बदलाव 19/20 का ही होगा बाकी इस वेब सीरीज मूवी की मेन कहानी में आपको यह सब देखने को मिलेगा जो हमने आपको कहानी में बताया है
Undekhi Season 2 Web Series Story Hindi
इस वेब सीरीज की कहानी में आपको क्राइम देखने को मिलेगा इस की कहानी को सीजन वन पर ही आगे बनाया गया हैपश्चिम बंगाल में सेट, टीज़र की शुरुआत सुंदरबन के जंगल में एक हत्या की जांच कर रहे कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ होती है। वे स्थानीय लोगों के साथ दिबाकर सरकार नामक एक पुलिस वाले का क्षत-विक्षत शव खोजने के लिए जाते हैं।
जब एक शव प्राप्त होता है, तो स्थानीय लोग मामले की जांच कर रहे दिब्येंदु भट्टाचार्य को सूचित करते हैं कि शरीर कम से कम 2-3 दिन पुराना है। उन्हें यह भी पता चलता है कि पहले शव की हत्या की गई और फिर जानवरों ने उसे खा लिया। उन्हें इस बात का भी पता चलता है कि पास के एक आदिवासी गांव से 2 लड़कियां गायब हैं।
Name | Undekhi Season 2 |
Language | Hindi |
Release Date | 04/03/2022 |
Category | Web Series |
Platform | Sony Liv |
Undekhi Season 2 Web Series Trailer
दोस्तों मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेबसाइट पर रिव्यू लिखता हूं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यू समझ आता होगा और आप इसे आसानी से पढ़ भी लेते होंगे अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए रिव्यू में कोई कमी या कोई गलती लगती है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेंट में बता सकते हैं मैं जल्द ही उस कमी या गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा
आपको हमारा यह आर्टिकल Undekhi Season 2 Web Series Review In Hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताएं और अगर आप हमारी इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं
Disclaimer: wbseries.com does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form.