The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi | The Whistle Blower Web Series Hindi Review

The Whistle Blower Sony Liv Web Series Cast, Release Date, Story, Review ( The Whistle Blower 2021 Web Series ) The Whistle Blower Sony Liv Web Series

The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi

The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi आज से कुछ सालों पहले सोनी लीव केवल एक टीवी चैनल ही हुआ करता था पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की रेस में इस चैनल ने भी अपना एक सोनी लिव के नाम से ओटीटी प्लेटफार्म ऐप उतार दिया था जिस पर कई बेहतरीन कंटेंट देखने को मिले 16 दिसंबर 2021 को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक The Whistle Blower Sony Liv Web Series आ रही है जिसका आज हम रिव्यू करने जा रहे हैं इस रिव्यू में केवल हम इसी वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज हमारे रिव्यू

अगर हम इस The Whistle Blower Web Series की Cast की बात करें तो इस वेब सीरीज के Manoj Pillai निर्देशक हैं वेब सीरीज लीड रोल में आपको Ravi Kishan, Sonali Kulkarni, Sachin Khedekar और Ritwik Bhowmik दिखाई देंगे इसके साथ-साथ और भी सहायक कलाकार आपको इस Web Series में देखने को मिलेंगे हमने आपको वेब सीरीज की पूरी कास्ट लिख नीचे दी है

The Whistle Blower Web Series Cast

DirectedManoj Pillai
1. CastRavi Kishan
2.Sonali Kulkarni
3.Sachin Khedekar
4.Ritwik Bhowmik
5.Ridhi Khakhar
6.Ashish Verma
7.Ankita Sharma
8.Bhagwan Tiwari
9.Shachi Pathak
10.Akshay Baghel
11.Hemant Kher

हमने आपको The Whistle Blower Web Series की कास्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दे दी है ध्यान दीजिए की एक मूवी और वेबसरीज को बनने में बहुत से लोगों ने काम किया होता है पर हम अपने मूवी रिव्यू आर्टिकल में उन्हीं कलाकारों की जानकारी और बात करते हैं जो उस मूवी के लिए जरूरी होते हैं जैसे कि मूवी के हीरो, विलेन और एक्ट्रेस के बारे में

ये भी पढ़े – 420 ipc Zee5 Movie Review In Hindi

अमेज़न हो या नेटफ्लिक्स तथा इन जैसे और भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जहां पर हर दिन नई नई दिलचस्प वेब सीरीज आती रहती है कोविड-19 के आ जाने के बाद इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्यादा बढ़ावा मिला है इंडियन मूवीस की तो क्या बात करें ज्यादातर साउथ की कहानियों को कॉपी कर दिखाने लगे हैं The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi

10 दिसंबर 2021 को Sony Liv के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इस The Whistle Blower का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे रिव्यू लिखे जाने तक 5.6 मिलियन लोगों ने देखा और 3700 के करीब लोगों ने ट्रेलर को लाइक किया है वेब सीरीज के ट्रेलर को जितना लोगों ने देखा है उसके हिसाब से इस ट्रेलर को लाइक बहुत ही कम मिले हैं जिससे लगता है कि लोगों को ये वेबसाइट कम पसंद आ रही है अब देखना होगा की The Whistle Blower Web Series के रिलीज होने के बाद लोगों का क्या रिस्पांस मिलता है

The Whistle Blower Web Series Story In Hindi

इस वेब सीरीज में आपको ड्रामा देखने को मिलेगा यह हिंदी भाषा में रिलीज होगी अगर हम वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो वेब सीरीज के ट्रेलर के हिसाब से कहानी शिक्षा पर हो रहे बिजनेस पर आधारित है कैसे कुछ लोग शिक्षा को बिजनेस की तरह चलाते हैं ये आपको इस The Whistle Blower Web Series में देखने को मिलेगा

पैसे लेकर डॉक्टर की डिग्री, पेपर लीक, जैसे क्रीम आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा कि पढ़ाई के नाम पर कैसे लाखों का बिजनेस चलता है और जो लोग पैसे नहीं दे पाते अच्छे नंबरों के बावजूद भी वह कैसे पीछे रह जाते हैं इसी के इर्द-गिर्द पूरी वेब सीरीज की कहानी घूमती है The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi

नोट – हमने आपको इस वेब सीरीज की जो कहानी बताई है वह वेब सीरीज के ट्रेलर के हिसाब से बताई गई है अगर कोई कहानी में बदलाव होता है तो 19/20 का ही होगा लेकिन हमने जो बताया है वैसे वेब सीरीज की मेन कहानी इसी के बारे में है

MovieThe Whistle Blower
LanguageHindi
Release16/12/2021
CategoryWeb Series
PlatformSony Liv

दोस्तों मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेबसाइट पर रिव्यू लिखता हूं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यू समझ आता होगा और आप इसे आसानी से पढ़ भी लेते होंगे अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए रिव्यू में कोई कमी या कोई गलती लगती है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेंट में बता सकते हैं मैं जल्द ही उस कमी या गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा  

आपको हमारा यह The Whistle Blower Sony Liv Web Series Review In Hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताएं और अगर आप हमारी इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं

FQ.

The Whistle Blower Sony Liv Web Series Release Date

16 दिसंबर 2021

The Whistle Blower Story

पैसे लेकर डॉक्टर की डिग्री, पेपर लीक, जैसे क्रीम आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा कि पढ़ाई के नाम पर कैसे लाखों का बिजनेस चलता है और जो लोग पैसे नहीं दे पाते अच्छे नंबरों के बावजूद भी वह कैसे पीछे रह जाते हैं इसी के इर्द-गिर्द पूरी वेब सीरीज की कहानी घूमती है

Wbseries Desk Manage By Many Expert authors. Which is expert in Entertainment Field. You Can Contact Via email- Team@wbseries.in

Leave a Comment