अभी हाल ही में 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई मूवी The Kashmir Files काफी चर्चा में है बड़े-बड़े फिल्मी सितारे से लेकर बड़े-बड़े पॉलिटिशन इस मूवी की बात कर रहे हैं मूवी के रिलीज होने से पहले ही मूवी के साथ बवाल जुड़ गए थे जब कपिल शर्मा ने अपने शो में इस मूवी का प्रमोशन करने से मना कर दिया था
यह मूवी रिलीज के बाद और भी चर्चा में आ गई है क्योंकि इस मूवी को एक सच्ची घटना पर बनाया गया था जिससे यह हमारी सरकार के कई राज खुलने वाली है इस मूवी को दबाने की बॉलीवुड और हर तरफ से पूरी कोशिश की गई थी पर दर्शकों ने अपना दम दिखा दिया है लगातार इस मूवी के हाउसफुल हो रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इस मूवी ने

इस मूवी की तो हमारे देश के पीएम मोदी ने भी सहारना की है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर The Kashmir Files के निर्देशक और टीम के साथ एक तस्वीर साझा करके इस मूवी की पूरी टीम को बधाई दी है 1990 में कश्मीर की घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी यह मूवी बहुत ही डिटेल्स के साथ बनाई गई है
The Kashmir Files Movie Public Review
इस मूवी को जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई सोशल मीडिया पर तो कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई जिसमें मूवी देख कर लौटते वक्त दर्शक रोते हुए दिखाई दिए और कई जगह पर नारेबाजी भी होती दिखाई दी पब्लिक ने इस मूवी को IMDB.COM वेबसाइट पर 10 में से 10 रेटिंग दी है
एक बार फिर से देश में यह मुद्दा मूवी के कारण गरमा गया है कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि यह मूवी केवल मोदी सरकार के समय ही बन सकती थी अगर कोई दूसरी सरकार होती तो इसे रिलीज ही नहीं होने दिया जाता उन लोगों तथा युवाओं को इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए जिन्हें इस सच्ची घटना के बारे में जानकारी नहीं है
Name | The Kashmir Files |
Language | Hindi |
Category | Movie |
Release | 11/03/2022 |
Platform | Cinema |
Genres | Drama, History, Thriller |
दोस्तों मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेबसाइट पर रिव्यू लिखता हूं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यू समझ आता होगा और आप इसे आसानी से पढ़ भी लेते होंगे अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए रिव्यू में कोई कमी या कोई गलती लगती है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेंट में बता सकते हैं मैं जल्द ही उस कमी या गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा
आपको हमारा यह आर्टिकल The Kashmir Files का तहलका Pm Modi की इस तस्वीर ने पलटा खेल कैसा लगा आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताएं और अगर आप हमारी इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं
Disclaimer: Wbseries.com does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form.