Prithviraj Movie Review In Hindi
अक्षय कुमार की नई फिल्म Prithviraj 3 जून 2022 को रिलीज के लिए तैयार है यह फिल्म इस तारीख को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस फिल्म की दर्शकों में काफी हाइप बनी हुई है जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है दर्शक काफी उत्सुक लग रहे हैं यह फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है जिसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे
फिल्म रिलीज से पहले ही कुछ विवादों में गिर चुकी है लोगों ने फिल्म के नाम पर तथा फिल्म में इतिहासिक तत्वों से छेड़छाड़ करने की बात कही है पर फिल्म के निर्देशक “Chandra Prakash Dwivedi“ ने लोगों को समझाया कि वो किसी भी ऐतिहासिक तत्वों के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करने वाले है और ना ही की है अक्षय कुमार ने अपने 52 जन्मदिन पर इस फिल्म में काम करने की अनाउंसमेंट की थी
Prithviraj Movie Cast
इस फिल्म के निर्देशक तथा लेखक Chandra Prakash Dwivedi है अक्षय कुमार मूवी में “पृथ्वीराज चौहान” का किरदार निभा रहे हैं तथा उनके साथ Manushi Chhillar, Sanjay Dutt
, Sonu Sood और Manav Vij आपको अपना – अपना किरदार निभाते दिखाई देंगे फिल्म में पूरे के पूरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार ही आपको देखने को मिलेंगे निर्देशक Chandra Prakash Dwivedi ने काफी अच्छे और बड़े-बड़े कलाकारों को इस फिल्म में इकट्ठा किया है
ये फिल्म आपको पहले ही सिनेमाघरों में देखने को मिल जानी थी पर करोना माहमारी के कारण इसे समय पर रिलीज नहीं किया गया लेकिन अब यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज होगी जिसे हिंदी, तमिल के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा हमने इस फिल्म की पूरी कास्ट लिस्ट नीचे बताई है
Prithviraj Movie Full Cast
1. | Akshay Kumar |
2. | Manushi Chhillar |
3. | Sanjay Dutt |
4. | Sonu Sood |
5. | Manav Vij |
6. | Ashutosh Rana |
7. | Sakshi Tanwar |
हमने आपको Prithviraj Movie की कास्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दे दी है ध्यान दीजिए की एक मूवी और वेबसरीज को बनने में बहुत से लोगों ने काम किया होता है पर हम अपने मूवी रिव्यू आर्टिकल में उन्हीं कलाकारों की जानकारी और बात करते हैं जो उस मूवी के लिए जरूरी होते हैं जैसे कि मूवी के हीरो, विलेन और एक्ट्रेस के बारे में अब हम आपको इस मूवी में कलाकारों को क्या क्या नाम दिया गया है ये बतायगे

Prithviraj Movie Cast Role Play Name
Cast Original Name | Cast Role Play Name | |
1. | Akshay Kumar | Prithviraj Chauhan |
2. | Manushi Chhillar | Sanyogita |
3. | Sanjay Dutt | Kaka Kanha |
4. | Sonu Sood | Chand Vardai |
5. | Manav Vij | Mohammed Ghori |
6. | Ashutosh Rana | Jayachandra |
7. | Sakshi Tanwar | Update |
आज तक आपने पृथ्वीराज की कहानियां स्कूल की किताबों में ही पड़ी होंगी लेकिन अब आप इसे अपनी आंखों के सामने बड़े पर्दे पर देखेंगे वह किताबों की कहानी कितनी सच्ची लिखी है अब आपको पता चलने वाला है निर्देशक नाम द्वारा लिखी तथा बनाई गई यह फिल्म दर्शकों को इतिहास से एक बार फिर से रूबरू कराने वाली है K.G.F Chapter 2 के बाद संजय दत्त हमें इस फिल्म में फिर से दिखाई देने वाले हैं
Prithviraj Full Movie Download 480p 720p 1080p
दोस्तों इंटरनेट से फिल्म या वेब सीरीज को डाउनलोड करना भारत में कानूनी अपराध है क्योंकि इस तरह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है पर ये इल्लीगल काम धड़ल्ले से आज भी इंटरनेट पर चल रहा है जिसे सरकार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए लोग Prithviraj Full Movie Download करने की कोशिश जरूर करेंगे लेकिन यह गलत बात है आपको इस फिल्म के अच्छे एक्सपीरियंस के लिए इसे सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहिए
Prithviraj Movie Release Date
दिन शुक्रवार 3 जून 2022
Prithviraj Movie Watch Online
यह फिल्म आपको 5 से 6 दिन बाद किसी ना किसी इंटरनेट की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी क्योंकि ऐसी बहुत सी इलीगल वेबसाइट है जो हर नई रिलीज होने वाली फिल्म या वेब सीरीज को बिना डाउनलोड किए ही देखने की इजाजत देती है पहले पहले आपको फिल्म की क्वालिटी अच्छी देखने को नहीं मिलेगी जिससे आपका इस फिल्म को देखने का एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा इसलिए या तो आप इस फिल्म का किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने का इंतजार करें या फिर इसे सिनेमाघरों में जाकर देखें
Prithviraj Movie Story
ये फिल्म शूरवीर पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है जिसमें अक्षय कुमार “पृथ्वीराज चौहान” का किरदार निभा रहे हैं वैसे पृथ्वीराज के जीवन की कहानी भी असल में किसी फिल्म से कम नहीं रही इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे उनकी शादी राजकुमारी संयोगिता से हुई, कहा जाता है कि राजकुमारी संयोगिता कामरोड़ के राजा जयचंद राठौर की बेटी थी संयोगिता ने केवल पृथ्वीराज की तस्वीर ही देखी थी तथा पृथ्वीराज ने भी केवल संयोगिता का चित्र ही देखा था पर मन ही मन में दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी मान लिया था
पर जयचंद की पृथ्वीराज से कोई नाराजगी थी इसलिए राजकुमारी संयोगिता के सवंबर पर दूर-दूर से राजाओं को बुलाया लेकिन पृथ्वीराज को नहीं बल्कि उनकी एक मूर्ति बनवा कर द्वारपाल के स्थान पर रख दी संयोगिता ने भी किसी राजकुमार को पसंद नहीं किया और पृथ्वीराज की मूर्ति को ही माला पहनाने लगी तभी वहां राजकुमार पृथ्वीराज आ गए और संयोगिता ने उन्हें माला पहना दी जयचंद कुछ कर पाते इससे पहले पृथ्वीराज राजकुमारी को लेकर वहां से चले गए
इस फिल्म का दूसरा बड़ा हिस्सा है मोहम्मद गोरी से उनकी जंग, पहली जंग को पृथ्वीराज जीत जाते हैं तब वह मोहम्मद गौरी को माफ कर छोड़ देते हैं पर दूसरी बार जंग में पृथ्वीराज महमूद गोरी से हार जाते हैं तब गोरी लोहे की गर्म सलाखों से पृथ्वीराज की आंखें निकाल देते हैं पर इसके बाद भी वह किसी तरह महमूद गौरी को जान से मार देते हैं यह फिल्म में देखने को मिलेगा इस फिल्म की कहानी पूरी की पूरी पृथ्वीराज के जीवन में प्रेम से लेकर जंग तक घूमती है
Prithviraj Movie Review
इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो दर्शकों के बीच फिल्म देखने की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी ये फिल्म आपको राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर देखने को मिलेगी फिल्म में सभी किरदार आपको देखने को मिलेंगे जो पृथ्वीराज के बहुत करीबी थे चाहे वह दोस्त हो या दुश्मन सब देखने को मिलने वाले हैं इस फिल्म को देखकर आपको उनके जीवन को समझने का मौका एक बार फिर से मिलने वाला है
Prithviraj Movie Trailer
यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है तथा फिल्म में ड्रामा एक्शन और इतिहास, जंग जैसी चीजें देखने को मिलने वाली है यशराज फिल्म (YRF) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर 12 मई 2022 को रिलीज हुआ था जिसे 30 मई रात 11:00 बजे तक 22 मिलियन दर्शक देख चुके थे तथा 2 लाख 35000 हजार लाइक मिल चुके थे ट्रेलर तकरीबन 2 मिनट 16 सेकंड का था जिसमें आपको एक्शन सीन भी देखने को मिले थे
Prithviraj Movie Details
Name | Prithviraj |
Language | Hindi, Tamil, Telugu |
Release | 03 May 2022 |
Platform | Cinema |
Category | Movie |
Genres | Action, Drama, History, War |
दोस्तों मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेबसाइट पर रिव्यू लिखता हूं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यू समझ आता होगा और आप इसे आसानी से पढ़ भी लेते होंगे अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए रिव्यू में कोई कमी या कोई गलती लगती है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेंट में बता सकते हैं मैं जल्द ही उस कमी या गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा
आपको हमारा यह आर्टिकल Prithviraj Movie Review In Hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताएं और अगर आप हमारी इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं
Disclaimer: wbseries.com does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form
Read More – Dakuaan Da Munda 2 Full Movie 480p 720p 1080p Download
FQ.
Prithviraj Movie Cast
Akshay Kumar
Manushi Chhillar
Sanjay Dutt
Sonu Sood
Manav Vij
Prithviraj Movie Watch Online
Cinema
Prithviraj Movie Director
Chandra Prakash Dwivedi
Prithviraj Movie Budget
$25,000,000 ( Rs.1942175000.00 )