Bloody Brothers Zee5 Web Series Review In Hindi, Bloody Brothers Web Series Review In Hindi, Bloody Brothers Zee5 Web Series Review, Bloody Brothers Zee5 Web Series, Bloody Brothers Zee5
Bloody Brothers Zee5 Web Series Review In Hindi
एक नई हिंदी वेब सीरीज Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है Bloody Brothers यह 18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को रिलीज होगी इसलिए हम Bloody Brothers Zee5 Web Series Review In Hindi लेकर आए हैं इस रिव्यू में कॉस्ट से लेकर वेब सीरीज की कहानी तक की पूरी जानकारी होगी
Web Series Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है इसलिए इसे हिंदी के साथ-साथ भारत की दूसरी भाषा में भी रिलीज किया जा सकता है अभी इस वेब सीरीज मे सीजन 1 में ही एपिसोड की अनाउंसमेंट की गई है पर इसमें कम से कम 5 एपिसोड से ज्यादा ही देखने को मिलेंगे
3 घंटे 10 मिनट लम्बी इस वेब सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरटेनमेंट की वेबसाइट IMDB.COM पर लिस्ट कर दिया गया है बीबीसी स्टूडियो तथा अंदाज इंटरटेनमेंट लिमिटेड इस वेब सीरीज की प्रोडक्शन कंपनी है Bloody Brothers एक भारतीय वेब सीरीज है अब जानते हैं इस वेब सीरीज की कॉस्ट के रूप मे कौन-कौन है
Bloody Brothers Zee5 Web Series Cast
Shaad Ali इस वेब सीरीज के निर्माता हैं तथा वेब सिरीज़ की कहानी को लेखक Navnit Singh Raju, Anuj Rajoria, Riya Poojary और Siddharth Hirwe ने मिलकर लिखा है वेब सीरीज के लीड रोल में आपको Jaideep Ahlawat और Tina Desai दिखाएं देंगे तथा इनके साथ दूसरे कुछ और कलाकार भी आपको इस वेब सिरीज़ में अपना अपना किरदार निभाते दिखाई देंगे यह ब्लडी ब्रदर्स कॉमेडी और थ्रीलर वेब सीरीज है हमने आपको इस वेब सिरीज़ की पूरी कास्ट लिस्ट नीचे दी है

Bloody Brothers Web Series Full Cast
1. | Tina Desai |
2. | Jaideep Ahlawat |
3. | Shruti Seth |
4. | Mohd. Zeeshan Ayyub |
5. | Jitendra Joshi |
हमने आपको Bloody Brothers Web Series की कास्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दे दी है ध्यान दीजिए की एक मूवी और वेबसरीज को बनने में बहुत से लोगों ने काम किया होता है पर हम अपने मूवी रिव्यू आर्टिकल में उन्हीं कलाकारों की जानकारी और बात करते हैं जो उस मूवी के लिए जरूरी होते हैं जैसे कि मूवी के हीरो, विलेन और एक्ट्रेस के बारे में अब हम आपको इस मूवी में कलाकारों को क्या क्या नाम दिया गया है ये बतायगे
Bloody Brothers Zee5 Web Series Cast Role Play Name
Cast Original Name | Cast Role Play Name | |
1. | Tina Desai | Sophie |
2. | Jaideep Ahlawat | Jaggi Grover |
3. | Shruti Seth | Tina Grover |
4. | Mohd. Zeeshan Ayyub | Daljeet Grover |
5. | Jitendra Joshi | Dushyant |
3 मार्च 2022 को Zee5 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था जिसे यह रिव्यू लिखे जाने तक 8.6 मिलियन लोगों ने देखा तथा 800 के करीब लाइक मिले थे इस Bloody Brothers Zee5 को मिले व्यूज के मुकाबले लाइक काफी कम मिले हैं जिससे पता चलता है कि वेब सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा ट्रेलर में हमें कुछ छोटे-छोटे कॉमेडी सीन भी देखने को मिले हैं
नोट- हमने आपको जो कहानी इस वेब सीरीज या मूवी की बताई है यह इस वेब सीरीज या मूवी के ट्रेलर के हिसाब से बताई गई है हमने पहले ट्रेलर को अच्छे से देखा और समझा है फिर आपको इस वेब सीरीज और मूवी में क्या हो सकता है यह समझाने की कोशिश की है अगर रिलीज के बाद कहानी में बदलाव आता है तो वह बदलाव 19/20 का ही होगा बाकी इस वेब सीरीज मूवी की मेन कहानी में आपको यह सब देखने को मिलेगा जो हमने आपको कहानी में बताया है
Bloody Brothers Zee5 Web Series Story Hindi
इस वेब सीरीज की कहानी में आपको कॉमेडी और थ्रिलर देखने को मिलेगा वेब सीरीज के ट्रेलर को देख कहानी आसानी से समझी जा सकती है हमें कहानी में दिखाया गया है कि देर रात के समय दो भाई अपनी कार से वापस घर जाते समय एक बूढ़े व्यक्ति को टक्कर मार देते हैं
टक्कर लगने के कारण बूढ़ा व्यक्ति मर जाता है पर इस टक्कर को किसी ने नहीं देखा होता तभी दोनों भाई चुपके से उस व्यक्ति के शव को वापस उसके घर छोड़ देते हैं और वापस आ जाते हैं पर उनमें से एक का पर्स गलती से वहां गिर जाता है
अब क्या पर्स इन दोनों भाइयों को मुसीबत में डाल सकता है तथा क्या बूढ़े व्यक्ति की मौत का असली कारण उसके परिवार तो पता चलता है ऐसे और भी कई सवाल हैं जिसे समझने के लिए आपको यह Bloody Brothers Zee5 Web Series जरूर देखनी चाहिए
Name | Bloody Brothers |
Category | Web Series |
Langage | Hindi |
Release | 18/03/2022 |
Platform | Zee5 |
Genres | Drama And Thriller |
Bloody Brothers Web Series Trailer
दोस्तों मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेबसाइट पर रिव्यू लिखता हूं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यू समझ आता होगा और आप इसे आसानी से पढ़ भी लेते होंगे अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए रिव्यू में कोई कमी या कोई गलती लगती है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं या कमेंट में बता सकते हैं मैं जल्द ही उस कमी या गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा
आपको हमारा यह आर्टिकल Bloody Brothers Zee5 Web Series Review In Hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताएं और अगर आप हमारी इस वेबसाइट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप हमें ईमेल कर सकते हैं
Disclaimer: wbseries.com does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form